गंगा, गीता और गौ-माता का हमारे जीवन में बहुत महत्व
गंगा, गीता और गौ-माता का हमारे जीवन में बहुत महत्व
गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि हमारे जीवन में गंगा, गीता और गौ-माता का महत्वपूर्ण स्थान है। हमारी सभ्यता को पल्लवित और पोषित करने वाली गंगा नदी, जीवन को हर परिस्थिति में कर्मशील रखने का दर्शन देने वाला ग्रंथ श्रीमद् भगवत गीता के जैसा ही स्थान गौ-माता का है। श्री गौर मुगालिया कोट में गौ-शाला का शुभारंभ कर रहे थे। महंत गुफा मंदिर श्री चन्द्रमादास त्यागी सहित अन्य संतों और गौ-सेवकों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।श्री कृष्ण गौ-संरक्षण समिति के माध्यम से कुछ लोगों से शुरू हुआ सहयोग सैकड़ों तक पहुँच गया है। दान से प्राप्त राशि से समिति ने गौ-शाला शुरू की है। श्री प्रदीप सोनी ने एक एकड़ के लगभग स्वयं की भूमि गौ-शाला को दान की है। कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक गौ-सेवकों ने 5 लाख रुपये से अधिक का दान दिया। बी.डी.ए. अध्यक्ष श्री ओम यादव, पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, गायत्री शक्तिपीठ के डॉ. एस.एल.पाटीदार, पार्षद और स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे।