वन अमले की लापरवाही से जंगल में आग
 Forest fire

वन विभाग आग बुझाने नहीं आया सामने

 

वन विभाग की लवरवाही के चलते जंगल में आग लग गई  | जंगल की ये आग ग्रामीण इलाकों  तक पहुँच है लेकिन इसे बुझाने के लिए वन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया  | 

परासिया जनपद के खमरा जेठू गाँव के जंगल में सुबह  से लगी आग किसानों के खेतों तक पहुंच गई  | वन विभाग की टीम को खबर दिए जाने के बाद इस आग को बुझाने में वन विभाग ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई  | जंगल की आग जब ग्रामीण इलाके और खेतों तक पहुंची तो किसानों  को  घबराहट होने लगी  |  किसानों ने  सारे काम छोड़ अपने अपने खेतों की  तरफ आ रही आग को बुझाने लगे |  कोई पानी लेकर आग बुझाने में लगा रहा  तो कोई पेड़ो की डाल से आग को काबू करने की कोशिश में लगा नजर आया |  किसानों ने बताया पिछले  साल हमने आग से अपनी गेहूं की फसल खोई हुई है | उसका  हमें मुआवजा तक नहीं  मिला | वन विभाग के अधिकारियों के  चक्कर काटते हुए हम थक गए हैं  | आज अगर हम स्वयं आग न बुझाएं तो सब खत्म हो जाएगा  |