प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाया
 Illegal encroachment

एक करोड़ से ज्यादा की भूमि मुक्त

 

सिंगरौली में प्रशासन ने भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक करोड़ से ज्यादा कीमत की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया  | इस जमीन पर कब्ज़ा कर एक कारखाना चलाया जा रहा था 

मोरवा क्षेत्र के ग्राम पंजरेह  की शासकीय जमीन पर कब्ज़ा कर व्यवसायिक गतिविधि  का संचालन किया जा रहा था  | प्रशासन ने इस जमीन पर बनी   चाऊमीन फैक्ट्री, किराए के मकान और कारोबार के लिए अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को ध्वस्त किया गया |  प्रशासन ने इस से पहले कब्जेधारी को बेदखली का नोटिस भी दिया |  लेकिन जब उसने अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया तो  प्रशासन को अतिक्रमण करता सुरेंद्र  सिंह एवं विनोद जायसवाल  के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा और उन्हें कब्जे हटाये गए और मध्यप्रदेश शासन की 1 करोड़ 8 लाख कीमत की 53 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया |