सिंहस्थ में इस्कॉन की ओर से भगवान श्रीकृष्ण की लीला आकाश में
श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान इस्कॉन से जुड़े भक्त आकाश में भगवान श्रीकृष्ण की लीला दिखाएंगे। इनमें श्रीकृष्ण द्वारा की गई 64 कलाओं को आकाश में देखने का मौका मिलेगा। इस्कॉन की ओर से सिंहस्थ क्षेत्र में करीब 1.5 करोड़ की लागत से 30 फीट का अस्थायी फुल स्कॉय डोम लगेगा। कृष्णलीला, सिंहस्थ का महत्व और इतिहास ये सब थ्रीडी इफेक्ट के साथ सराउंड साउंड में देखने को मिलेगा। ऑस्टे्रलिया की फुल डोम प्रो कंपनी इस्कॉन के पंडाल स्थल पर डोम लगाएगी। यह बात इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमिश्नर एवं गुरु भक्तिचारू महाराज ने विशेष चर्चा में कही। उन्होंने बताया कि सिंहस्थ में प्रशासन ने अगर अच्छी जगह जमीन आवंटित की, तो डोम उसी जगह लगाया जाएगा। रविवार को प्रोजेक्ट के विषय में उनसे मिलने आए सिंहस्थ केन्द्र समिति के अध्यक्ष माखनसिंह चौहान ने भी चर्चा की। इस पर चौहान ने उन्हें अच्छी जगह जमीन देने की बात कही थी। इसके बाद प्रोजेक्ट लगाने की कवायद शुरू हुई। ऑस्टे्रलिया की कंपनी से इस पर जल्द ही चर्चा की जाएगी।क्या थीं भगवान की कलाएंभगवान श्री कृष्ण को कभी भक्तों से कुछ पाने की उम्मीद नहीं रहती, लेकिन जो भी इनके पास इनका बनकर आता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। अब तक हुए अवतारों में मत्स्य, कश्यप और वराह में एक-एक कला, नृसिंह और वामन में दो-दो और परशुराम में तीन कलाएं व्यक्त हुई थीं। राम बारह कला के अवतार थे और श्रीकृष्ण सोलह कला के। बुद्ध सहािर सिद्ध अवतार थे। माना जाता है कि भावी अवतार कल्कि भगवान चौबीस कला से संपन्न रहेंगे।