पशु तस्करों के कब्जे से 32 बैलों को बचाया
दंतेवाड़ा में पशु तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है | पुलिस ने पशु तस्करों के कब्जे से 32 बैलों को बचाया | बताया जा रहा है की बैलों से भरे ट्रक को कांकेर से हैदराबाद ले जाया जा रहा था | पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है |
गीदम नगर पुलिस ने बड़ी पशु तस्करी का भांडाफोड़ किया है | दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में पुलिस ने पशु तस्करी को लेकर रात्रि गश्त लगाई | जिसके बाद पुलिस ने एक ट्रक में 32 बैलों को ले जा रहे ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया .| पूछताछ में पहले तो ड्राइवर ने राशन होने की बात कही | लेकिन जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमे बड़ी संख्या में बैल मिले | जिसके बाद ट्रक ड्राइवर भागने लगा | लेकिन पुलिस ने घेराबन्दी कर उसे गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर शरफूद्दीन गफ्फार और हेल्पर शंकर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है | ट्रक के मालिक का नाम शहयना खान है |