Since: 23-09-2009
3 हज़ार पेटी बियर ,2100 पेटी शराब पर चलाया बुलडोजर
आबकारी विभाग ने गड्ढे में बहा दी 22 हजार लीटर बीयर
सिवनी में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में शराब को जेसीबी चला कर नष्ट कर दिया | दरअसल शासकीय अंग्रेजी वेयर हाउस में करीब 06 माह से शराब रखी हुई थी | जिसकी कीमत करीब 1करोड़ 58 लाख रूपए बताई जा रही है |
सिवनी में मंडला रोड पर उस समय हड़कंप मच गया | जब लोगो को गड्डो में बियर और शराब बहती दिखाई दी | दरअसल जेसीबी से नष्ट कर गड्डो में बहाई जाने वाली ये शराब सिवनी आबकारी विभाग की कार्रवाई का हिस्सा थी | आबकारी विभाग की टीम ने शासकीय अंग्रेजी वेयर हाउस में रखी करीब 1 करोड़ 58 रूपए की बियर और शराब गड्डो में बहा दिया | इतना ही नहीं वेयर हाउस के सामने की सड़को पर भी बियर व शराब बहाई गयी | वेयर हाउस में रखी लगभग 3 हज़ार पेटी ये बियर और लगभग 2100 पेटी शराब जो चलन से बंद और एक्सपायर हो चुकी है | उन्हें विभाग ने नष्ट किया |
गौरतलब है की होली से एक सप्ताह पहले इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब का नष्टीकरण करने की बड़ी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की गई है | करीब 11 हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया है | जबकि करीब 22 हजार लीटर बीयर को गड्ढे में बहा दिया गया | जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि तय समय तक स्पिरिट का रजिस्ट्रेशन व उठाव नहीं करने पर इसे नष्ट करने के आदेश आबकारी आयुक्त ने जारी किए थे | विभाग के नियमानुसार छह माह की तय समय अवधि तक गोदाम में रखी बीयर को एक्सपायरी डेट का मान लिया जाता है |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |