कलेक्टर: न हम रुकेंगे और ना दतिया
दतिया कलेक्टर संजय कुमार और भाजपा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क को बहुत जरुरी बतया और कहा न हम रुकेंगे और ना दतिया रुकेगा |
दतिया में प्रमुख चौराहों पर सायरन बजाकर कोरोना भगाने का जिला अधिकारियों, सामाजिक संस्थानों ने संकल्प लिया | दतिया पीतांबरा चौराहे पर भाजपा के युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा इस आयोजन में अधिकारियों के साथ शामिल हुए | वही किला चौक मैदान पर दतिया कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में सायरन बजा | कलेक्टर व जिले के अन्य अधिकारियों ने व्यापारियों को संबोधित कर कोरोना से बचाव करने की बात कही |