Since: 23-09-2009
प्लीज ठाकुर साहब आप सरेंडर हो जाइए
देवेंद्र हत्याकांड के आरोपी हैं विधायक पति
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी पथरिया विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार लंबे समय से फरार चल रहे हैं | पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है | पुलिस के लगातार प्रयास के बाद अभी तक आरोपित गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन अब विधायक रामबाई ने खुद मीडिया के माध्यम से अपने पति से सरेंडर करने का अनुरोध किया है और कहा है प्लीज ठाकुर साहब सरेंडर हो जाइये |
विधायक रामबाई ने मीडिया के समक्ष अपने पति को ठाकुर साहब कहकर संबोधित करते हुए कहा है कि वह चाहती हैं कि शीघ्र ही वे पुलिस या न्यायालय में पेश हो जाएं | उन्होंने इसके पीछे एक कारण यह बताया है कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में जो उनकी जमानत याचिका लगी हुई है यदि वह न्यायालय में पेश नहीं होंगे तो वह याचिका खारिज हो सकती है, जिससे उन्हें नुकसान होगा | रामबाई ने यह भी कहा है कि वह किसी के दबाव में ऐसा नहीं कह रही हैं, वह वास्तव में चाहती हैं कि उनके पति न्यायालय में पेश हो जाएं या फिर पुलिस के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दे दें |
विधायक के पति पर पिछले दिनों पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है और इतने बड़े इनाम की राशि के बाद यदि आरोपी पुलिस के सामने आता है और जवाबी प्रतिक्रिया देता है तो पुलिस उसका एनकाउंटर भी कर सकती है | संभवत रामबाई को यह डर भी सताने लगा है | क्योंकि जिला पुलिस भले ही आरोपित को गिरफ्तार करने के दौरान सख्ती से काम ना लें, लेकिन एसटीएफ एनकाउंटर जैसी घटना को अंजाम दे सकती है |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |