बिजली विभाग की मनमानी,ग्रामीण परेशान
 Electrical problem

नहीं बना ट्रांसफार्मर ,फसलें हुई खराब

 

सिंगरौली के विद्युत् विभाग की मनमानी के चलते  आये दिन लोग परेशान हो रहे हैं |  सरई तहसील में दो महीने से ट्रांसफार्मर जला हुआ है |  जिसके चलते ग्रामीणों की फसलों को काफी नुक्सान हुआ है | 

गन्नई ग्राम  मे  ट्रांसफार्मर को जले दो महीने से अधिक हो गए हैं  | लेकिन बिजली विभाग ने  इसकी कोई सुध नहीं  ली |  विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है  | परेशान ग्रामीणों का कहना है हमारी गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है |  पानी ना मिलने के कारण फसल सूख गई है |  लेकिन अब तक बिजली विभाग ने ट्रांसफारमर नहीं सुधारा है  |   ग्रामीणों ने बताया की  एक वर्ष के अंदर 4 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं | और जलने का प्रमुख कारण कम लोड का  ट्रांसफार्मर है  |  25 केवी का ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पाता है  | वहीँ कलेक्टर ने इसको लेकर समाधान निकालने की बात कही है  |