प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
 HATYA

पत्नी ने पति को मारकर रेत में दबा दिया

 

एक पत्नी ने अपने और अपने प्रेमी के बीच आ रहे पति को मौत के घाट उतार दिया  | उसके बाद पति के शव को रेत में दबा दिया और पुलिस में  पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी | 

सिवनी  के उगली थाना क्षेत्र के  पिपरिया गांव में पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पति  की हत्या कर दी  | इतना ही नहीं पति के शव को पीपरताल ढोडी क्षेत्र में रेत में गाड़ दिया  | घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने  आरोपियों की निशानदेही पर शव को रेत से बाहर निकाला |  इस मामले में पुलिस ने  पत्नी समेत दो अन्य  आरोपियों को हिरासत में लिया है  | 

उगली थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने बताया है कि बीते 19 मार्च को पिपरिया निवासी मिश्रीबाई देशमुख ने अपने पति शिवप्रसाद  देशमुख  की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी  |  इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शिवप्रसाद की तलाश शुरू की  जांच में संदेह होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी मिश्रीबाई व नाइटोल निवासी निरंजन सिंह  और अंतकुमार पंचेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ की |  पूछताछ में तीनों ने शिवप्रसाद की हत्या कर शव को वन विकास निगम क्षेत्र के पीपरताल ढोडी क्षेत्र में रेत के नीचे दबाने की बात कुबूल की  |