सरकारी जमीन की सड़क पर अतिक्रमण
 Land mafia

प्रशासन ने की भूमाफियाओं पर कार्यवाई

 

छतरपुर मे भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं  | भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन की सड़क का रास्ता बदलकर उस पर अतिक्रमण कर लिया  | जानकारी लगते ही प्रशासन ने सख्ती दिखाते उस पर कार्यवाई की और अतिक्रमण को हटाया   ...

दरअसल सिविल लाईन थाने के माडल स्कूल की जमीन के पास नगरपालिका ने डब्ल्यू बी एम सड़क  डाली थी  | जिस पर कब्जा कर भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन की  प्लाटिंग कर दी |  लेकिन जब नगरपालिका सड़क पर सीसी रोड़ का काम करवाने गई तो  पता चला की  |  भूमाफियाओं ने सड़क को प्लाटिंग के अंदर कर आम रास्ते को बदल दिया है  | प्रशासन को इसकी खबर लगते ही इस पर कार्यवाई की गई | और अतिक्रमण को हटा दिया गया | .प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाई की भी बात कही है  |