मुआवजे को लेकर विस्थापितों का धरना प्रदर्शन
सिंगरौली में मेढ़ौली के विस्थापितों ने एनसीएल जयंत परियोजना के खिलाफ अपनी मागो को लेकर धरना प्रदर्शन किया | विस्थापितों का आरोप है कि उनको अब तक अधिग्रहण का सही मुआवजा नहीं दिया गया है
विस्थापित नेता सत्येंद्र साहू ने एनसीएल पर आरोप लगाते हुए कहा कि .| मढौली के वार्ड क्रमांक 10 का अधिग्रहण एनसीएल जयंत परियोजना द्वारा 2011 - 12 में किया गया था | लेकिन अभी तक सही तरीके से मुआवजे का वितरण नहीं किया गया है | और जो भी मुआवजा बना है उसमें एनसीएल
द्वारा 19% की कटौती की जा रही है | और मुआवजे का ब्याज नहीं दिया जा रहा है | सत्येंद्र साहू ने कहा कि कुछ दिन पहले एक बड़ा आंदोलन
एनसीएल के खिलाफ किया गया था| जिसमें सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस भी विस्थापितों के समर्थन में धरने पर आए | जिसमें इस विषय पर चर्चा हुई थी लेकिन अब तक उसका कोई समाधान नहीं निकला |