श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दिया जवाब
  Santosh Gangwar

सप्ताह में केवल 4 दिन करना होगा काम

 

 

इन दिनों सप्ताह में 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी को लेकर  कहा जा रहा कि केंद्र सरकार इस नई व्यवस्था को लागू करने की योजना बना रही है। यह भी चर्चा है कि वीक में चार दिन काम होने पर कर्मचारियों से ज्यादा घंटे काम कराने की छूट कंपनियों को मिल सकती है। अब केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने सभी चर्चाओं पर विराम लगा कर  कहा कि सरकारी कार्यलयों में ऐसी व्यवस्था के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है।

संतोष गंगवार ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा को लिखित जवाब देकर  कहा कि सप्ताह में चार दिन या 40 घंटे की काम व्यवस्था शुरू करने की केंद्र की कोई योजना नहीं है। एवं  'चौथे वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर वीक में पांच दिन और ऑफिसों में हर दिन साढ़े 8 घंटे काम किया जाता है।' सातवें वेतन आयोग ने आगे भी इसे बनाए रखा है।

बता दें  मसौदे के लागू होने पर कर्मचारियों को हफ्ते में चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण व कल्याण के लिए एक पोर्टल बना रहा है। यह पोर्टल जून तक तैयार होने की संभावना है।