Since: 23-09-2009
रायपुर में खेलने आए थे मैच
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव , रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज खेलने के बाद वापस मुंबई लौटे सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए , कुछ देर पहले ही सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में इस जानकारी को साझा किया है। सचिन ने कहा है कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने अपने समर्थकों, प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों से भी खुद का ख्याल रखने की अपील की । सचिन तेंदुलकर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब इंडिया लीजेंड्स के बाकी प्लेयर भी अपना चेकअप कराएंगे। सचिन तेंदुलकर अब तक 278 कोविड टेस्ट करा चुके हैं। मैच खेलने से पहले खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट भी कराया गया ।वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के पांचवें दिन यानी नौ मार्च को मैच से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का कोविड टेस्ट किया था। टेस्ट कराने पहुंचे सचिन ने सबको बताया कि अब तक वह 200 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस मैच से भी आगे निकलते हुए 277 कोविड टेस्ट करा चुके हैंं। रायपुर में टेस्ट के दौरान जब मेडिकल स्टाफ ने सचिन की नाक में स्वॉब स्टिक डाली तो अचानक से सचिन सीख उठे थे। चीख सुनते ही मेडिकल स्टॉफ भी हैरान हो गए। पल भर के लिए उन्हें लगा कि सचिन को कोई समस्या हो गई। माहौल गंभीर होता, इससे पहले ही सचिन ने हंसते अपने नटखटपन का एहसास करा दिया। फिर, क्या इतना सुनते ही सभी कर्मचारी और वहां मौजूद क्रिकेटर ठहाका मारकर हंसने लगे थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |