कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रशासन अलर्ट
सिंगरौली में कोविड-19 महामारी को लेकर प्रशासन अलर्ट है | कोरोना को देखते हुए बॉर्डर एरिया में एक बार फिर चेक पोस्ट लगाईं गई है |
सीधी सिंगरौली सीमावर्ती क्षेत्र के झोंखो गाव मे चेक पोस्ट की तैनाती की गई है | जहां ड्यूटी पर तैनात पटवारी रमेश तिवारी ने बताया कि बाहर से आने जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है | रमेश तिवारी ने बताया कि लोगों को मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है | लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग बिना मास्क बस यात्रा कर रहे हैं | प्रशासन के द्वारा लगातार कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है | बस संचालकों को हिदायत दी गई है की वे बस में कोरोना नियमों का पालन करवाएं |