आग लगते ही सड़क पर अफरा तफरी
एक तेज रफ़्तार कार सड़क पर पोल से जा टकराई | इसके बाद कार में आग लग गई | लोगों ने जैसे तैसे जलती कार में सवार दोनों लोगों को बहार निकाला और अस्पताल भिजवाया |
छतरपुर मे एक कार अचानक विधुत पोल से टकरा गई | जिससे उसमे भीषण आग लग गई | कार में आग लगते ही सड़क पर अफरातफरी मच गई और कार धू धू करके जलने लगी | कार मे सवार दो लोगो को रहवासियों ने जलती कार से निकाला | यह घटना अजाक थाने के सामने की है | आग लगते ही री पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर बिग्रेड ने आकर कार की आग को बुझाया , कार मे सवार दो लोगो को जिला अस्पताल भेजा गया |
,जहां उनका इलाज किया जा रहा है ,दोनो घायलो को मामूली चोटे आई है |