दो ट्रेक्टरों पर पलटा ट्रक,महिला की मौत
एक ट्रक में पहले तो एक ट्रेक्टर को टक्कर मारी और उसके बाद वो दो ट्रेक्टरों पर जा गिरा
| इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई |
छतरपुर के बडामलेहरा मे उस समय एक दर्दनाक हादसा हुआ ,जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक टेक्टर को टक्कर मार दी और दो ट्रेक्टरों पर पलट गया ,जिससे ट्रेक्टर मे सवार एक महिला की दबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला सहित एक बच्चा घायल हो गया | जिस को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है | इस हादसे में दबने से एक गाय की भी मौत हो गई |