अज्ञात व्यक्ति ने लगाई टेबल कुर्सियों में आग
परासिया न्यायालय परिसर में वकीलों की कुर्सी टेबल जली मिलीं | किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है | माना जा रहा है व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है |
परासिया कोर्ट परिसर में अज्ञात व्यक्तियों ने वकीलों की कुर्सी टेबल को आग के हवाले कर दिया | ये आग किस ने लगाईं ये फिलहाल पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है वकीलों से शत्रुता के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है | वकीलों ने इस घटना का जमकर विरोध किया और बताया कि जिस अज्ञात व्यक्ति ने भी कोर्ट परिसर में इस घटना को अंजाम दिया है उसे पकड़कर शीघ्र कार्यवाही की जाए | अन्यथा वकीलों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पडेगा |