संक्रमण काल में बालाओं के ठुमके ,नेताजी का गाना
दमोह में रंगपंचमी पर नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन को उठाकर ताक पर रख दिया | रंगपंचमी में राजनीति का तड़का ऐसा लगा की भीड़ के बीच बालाओं ने ठुमके लगाए तो नेताजी भी गाना गाते नजर आये |
दमोह में रँगपचमी पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच हुए आयोजन ने सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं | आप जो दृश्य देख रहे हैं क्या कोरोना संक्रमण काल में ऐसे आयोजन की परमिशन देने वालों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाना चाहिए | दमोह विधानसभा का उपचुनाव है | लिहाजा चुनावी चक्कर मे कोरोना का जरा सा भी भय नहीं है | सरेआम कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ रही हैं और लोगों पर
संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. | दमोह के गणेश पुरम में रंग पंचमी पर युवा व्यापारी संघ ने बाकायदा बालाओं के डांस का आयोजन
किया | यहां से बीजेपी के विधायक प्रद्युम्नसिंह लोधी डांस के बीच खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सोशल डिस्टेंस को ताक पर रख दिया | जब बालाओं के डांस हुए तो विधायक जी का गाना भी हुआ |