5 किलो व 15 किलो के दो आईईडी बम बरामद
 IED bomb recovered

पुलिस और आईटीबीपी को बड़ी सफलता मिली

 

राजनांदगांव  पुलिस और आईटीबीपी के संयुक्त टीम को  एक बड़ी  सफलता  मिली | इस टीम ने नक्सलियों के 5 किलो व 15 किलो के दो आईईडी बम बरामद किये  | नक्सलियों द्वारा पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए इन्हे  लगाया गया था | 

राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र  काशीबहरा एवं नवागांव के बीच जंगल के रास्ते से 5 किलो एवं ग्राम मरकाटोला एवं कुम्ही के बीच जंगल  से 15 किलो का आईईडी  बरामद किया गया | नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से यह आईईडी लगाया गया था |  जिला पुलिस बल  एवं आइटीबीपी की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया गया है |  जिला पुलिस बल और आईटीबीपी के जवान  सर्चिंग पर निकले हुए थे  | सर्चिंग के दौरान पुलिस ने बीच जंगल  में वायर देखा और सावधानीपूर्वक सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए उसे बाहर निकाला  और आईडी को निष्क्रिय किया  |