Since: 23-09-2009
एक ही परिवार के 5 की मौत
जोधपुर संभाग के जालौर जिले के सांचौर के पास रविवार सवेरे हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग एक ही कार में सवार थे जिसमे कि सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की कार का अगला हिस्सा ट्रक में बुरी तरह से समा गया ,जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शेष तीन ने अस्पताल ले जाते समय व उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।सभी लोग सांचौर के निवासी थे जो जोधपुर से अपने परिवार के एक सदस्य को छोड़ने के बाद पुनः सांचौर जा रहे थे तभी घर से महज 10 किलोमीटर दूर उनके साथ यह हादसा हो गया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |