सिद्दीकगंज टीआइ और एसआई निलंबित
 Station charge suspended

कार्य मे लापरवाही बरतने का है आरोप

 

सीहोर के सिद्दिकगंज थाने में पदस्थ टीआइ माधोसिंह कनेश को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है | इनके खिलाफ एसपी को कई शिकायतें मिल रही थीं  | ग्राम देवली में 18 मार्च को एक युवती  अपने घर में आग से जल गई थी जिसकी उपचार के दौरान भोपाल में मौत हो गई |  इस मामले में सिद्दिकगंज टीआइ की बड़ी लापरवाही सामने आने पर एसपी एसएस चौहान ने सिद्दिकगंज टीआइ माधोसिंह कनेश व एसआई श्यामसिंह सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया | वहीं एक अन्य मामले में दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया  गया है |  देवली में एक 16 वर्षीय आदिवासी युवती ने अपने घर मे  जल गई थी |  मृतिका की मां का आरोप है मेरी बेटी जली नहीं जलाई गई थी |  घटना के बाद उसे आष्टा से सीहोर और सीहोर से भोपाल रेफर किया गया था | जहां 21 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | इस गम्भीर मामले में मृतिका की मृत्यु पूर्व बयान न होना, मामले में प्रकरण दर्ज करने में देरी, मां द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत करने जैसी बड़ी लापरवाही सामने  आने पर एसपी एसएस चौहान ने मामले को अति गंभीरता से लिया तथा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सिद्दिकगंज थाना प्रभारी माधोसिंह कनेश, एसआई श्यामसिंह सूर्यवंशी को   निलंबित कर दिया | वहीं एक अन्य मामले में सिद्दिकगंज थाने के दो आरक्षकों को भी एसपी द्वारा लाइन अटैच किया है |