तड़के करीब 4 बजे पति-पत्नी की हत्या कर दी गई
अलीपुरा के करारा गांव में एक भाई ने अपने भाई और भाभी की हत्या कर दी | पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | पुलिस का मानना है जमीनी विवाद में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है |
पुलिस काे प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि करारा निवासी दीनदयाल कुशवाह का अपने भाई आनंद कुशवाह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था | शनिवार को दीनदयाल अपनी पत्नी सीमा कुशवाह व बच्चों के साथ खेत पर बने मकान पर सो रहे थे | सुबह करीब चार बजे आनंद कुल्हाड़ी लेकर खेत पर पहुंचा और हमला बाेल दिया | घटना में दीननदयाल और सीमा कुशवाह को कुल्हाड़ी लगने से आई गंभीर चाेटाें के कारण माैके पर ही उनकी माैत हाे गई | उधर जब आनंद ने दीनदयाल और सीमा पर हमला किया ताे पास में साे रहे बच्चाें की नींद खुल गई और वह भाग गए, जिसके कारण उनकी जान बच गई | घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया | पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं |