आर्क बिशप को दी क्रिसमस की बधाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आर्क बिशप को दी क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएँमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज कोहेफिजा स्थित आर्क बिशप हाऊस पहुँचे। उन्होंने पुष्प-गुच्छ भेंट कर आर्क बिशप डॉ. लियो कार्नेलियो को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज के पावन दिवस पर प्रभु यीशु प्रेम, भाईचारा, करूणा, एकता और शांति का संदेश लेकर धरती पर आये। उनका संदेश मानव-कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। इस पर चलकर परिवार, प्रदेश, देश औऱ दुनिया में शांति और सदभाव कायम किया जा सकता है।श्री चौहान ने आर्क बिशप को मानव सेवा के लिये मिले सम्मान की बधाई दी। साथ ही उन्हें 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री निवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल होने के लिये आमंत्रित भी किया।आर्क बिशप ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा सामाजिक एकता के सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। आर्क बिशप ने सभी नागरिकों को क्रिसमस की बधाई दी।