कोरोना को लेकर कलेक्टर ने की लोगों से अपील
 Collector Appeal

कोरोना नियमों का पालन ,टीकाकरण में करें सहयोग

 

 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की |  इस दौरान उन्होंने कहा की लोग टीकाकरण में भी सहयोग करें  | कोरोना टीका ही कोरोना से बचने का एक माध्यम है  | 

कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं  |  जिसको लेकर  सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा की  | कोरोना से बचने के लिए सभी मास्क लगाएं  और कोरोना नियमों का पालन करें  |  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें  | उन्होंने कहा की जिनकी उम्र 45 से ऊपर है वे कोरोना टीका नियम अनुसार जरूर लगवाएं  |  कोरोना के टीके से ही कोरोना से बचा जा सकता है  | लोग टीकाकरण में सहयोग दें  |  जिससे कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके |