CM शिवराज ने किया विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण
 Bidyut Sub Station

विद्युत् सब स्टेशन से ग्राहकों को मिलेगा लाभ

 

सिंगरौली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से विद्युत् सब स्टेशन का लोकार्पण किया  | सब स्टेशन खुलने के बाद  ग्राहकों को इसका लाभ मिल सकेगा  | इस  सब  स्टेशन के निर्माण होने से सभी स्टेशनों पर विद्युत् का भार कम पड़ेगा | 

देवसर के  बरका में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल के माध्यम से 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन का  लोकार्पण किया  | जिसमें देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा समेत कलेक्टर राजीव रंजन मीना , पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ कई अधिकारी और लोग  मौजूद रहे | कार्यक्रम  विधि-विधान से पूजा-अर्चना और  फीता काटकर किया गया |  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुभाष वर्मा ने कहा कि | शिवराज सरकार में अन्नदाता के साथ-साथ सभी उपभोक्ताओं को बिजली पर्याप्त मात्रा में मिल रही है |  इस स्टेशन के निर्माण होने से अन्य सभी स्टेशनों पर विद्युत का भार कम पड़ेगा  | साथ ही उपभोक्ताओं को गड़ई गांव विद्युत सब स्टेशन विद्युत की समस्याओं को लेकर नहीं जाना पड़ेगा | अब समस्याओं का निदान बरका सब स्टेशन में होगा  |