छिंदवाड़ा - नागपुर ट्रेन बंद करने की CM से अपील
 Sohan Balmiki

बाल्मीकि :ट्रेन चलने के कारण बढे कोरोना के मरीज

 

 

छिंदवाड़ा में कोरोना के मामले लगातार  बढ़ते जा रहे है |  जिसको लेकर परासिया विधायक सोहन बाल्मीकि ने नागपुर से छिंदवाड़ा चलाई जा रही ट्रेन को बंद करने की बात कही |  इसके साथ ही लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की  | 

विधायक सोहन वाल्मीकि ने  कोविड की बीमारी से बचने के लिए सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग करने की लोगों को समझाइश दी  | और नागपूर से छिंदवाड़ा चल रही ट्रेन को बन्द करने की सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील की |  वाल्मीकि का कहना है की नागपुर से छिंदवाड़ा चलने वाली ट्रेन जबसे चालू हुई है |  कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई  है | आवागमन के कारण जिला छिंदवाड़ा में भी कोरोना के लगातार केस  बढ़ते जा रहे हैं |  और मौते हो रही है  | सोहन वाल्मीकि ने इस विषय को लेकर   सोहन बाल्मीकि कलेक्टर से भी चर्चा की |