पीएम की अध्यक्षता में हुई गुरु तेग बहादुरजी की 400वीं जयंती की उच्च स्तरीय बैठक
 Narendra Singh modi

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर  के 400वीं जयंती को मनाने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की इस बैठक की अध्यक्षता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। बैठक में सभी इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प जताया।   बैठक में इस विशेष अवसर को मानने के लिए साल भर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी।इस HLC में प्रधानमंत्री सहित 70 सदस्य हैं और समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी हैं। इनमें पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओड़िशा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। इसके अलावा मिल्खा सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी भी समिति में शामिल किये गये हैं। यह समिति गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती की स्मृति से संबंधित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों को मंजूरी देगी और आयोजनों की निगरानी की करेगी। साथ ही पूरी दुनिया में गुरु तेग बहादुर की शिक्षा और उनके विचारों का प्रचार- प्रसार करने के लिए नीति और योजना बनाएगी।