कांग्रेस के टंडन ने भाजपा के राहुल लोधी को हराया
हार के लिए भाजपा के लोधी ने मलैया को बताया जिम्मेदार
दमोह विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा है | कांग्रेस के अजय टंडन ने भाजपा के राहुल सिंह लोधी को जब सत्रह हजार से ज्यादा वोटों से हराया तो लोधी ने अपनी हार के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता जयंत मलैया क हार के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया | अब बीजेपी में इस हारको लेकर घमासान मच गया है | दमोह विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने 17 हजार 89 वोटों से जीत दर्ज की | लेकिन कांग्रेस की इस जीत ने भाजपा का पारा चढ़ा दिया है | भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को लगता है उन्हें भाजपा ने ही हरवा दिया है | राहुल ने अपनी हार का ठीकरा भजपा नेता मलैया पर फोड़ दिया है | वैसे ये हकीकत भी है दमोह में जीत के लिए कांग्रेस को ज्यादा प्रयास नहीं करने पड़े | कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये राहुल लोधी से एक तो कोंग्रेसी नाराज थे | ऐसे में भाजपा के लोग इस पैराशूट वाले प्रत्याशी को झेल ही नहीं पाए | ऐसे में मलैया की नाराजगी ने बजपी के सारे समीकरण बदल दिए | और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा |
कांग्रेस के अजय टंडन ने पहले राउंड से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह पर बढ़त बनाई | इसके बाद जितने भी राउंड हुए, ज्यादातर में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए रहे | भाजपा की गलतियों के चलते दो बार चुनाव लड़ चुके अजय टंडन को तीसरी बार विधायक बनने का मौका मिल गया |
इस चुनाव में कांग्रेस ने बिकाऊ और भाजपा ने विकास का नारा दिया | दमोह उपचुनाव के नतीजों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि यह थोपा हुआ चुनाव था | मतदाताओं ने साफ संदेश दे दिया है कि धनबल से चुनाव नहीं जीते जाते हैं | हमारा मुकाबला धनबल, प्रशासन, चुनाव आयोग से था |