मरीजों के अटेंडरों के साथ गाली गलौज ,मारपीट
ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स का अस्पताल परिसर में हंगामा करने का वीडियो सामने आया है | जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों के अटेंडरों के साथ गाली गलौज और मारपीट की |
घटना कमलाराजा अस्पताल के थर्ड फ्लोर स्थित कोविड वार्ड की बताई जा रही है | मरीज की मौत के बाद डॉक्टर्स ने अटेंडर्स के साथ मारपीट की | डॉक्टर्स ने एक युवती को भी बुरी तरह से पीटा | जिसका वीडियो एक मरीज ने बना लिया | वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की जूनियर डॉक्टर्स के हाथ में डंडा है | और वे किस तरह अभद्रता और मारपीट कर रहा है | जूनियर डॉक्टर्स महिला कोविड वार्ड में लोगों को डरा धमका रहे हैं | घटना के बाद अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया है |