कोरोना गाइड लाइन का करें पालन
कोरोना के लगातर बढ़ते मामलों को लेकर मैहर में प्रशासन अब सख्त हो गया है | प्रशासन ने बेवजह सडकों पर घूम रहे लोगों पर कार्यवाई की | और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश दी |
कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बावजूद लोग अपनी से बाज नहीं आ रहे | जिसको लेकर प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है | मैहर में एसडीओपी हिमाली पाठक ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की | और गली में घूम रहे लोगों का डंडे से स्वागत किया | कटरा बाजार सहित घंटाघर चौराहे पर घूम रहे लोगों को ड्रोन के माध्यम चिन्हित किया गया | और उनकी धर पकड़ कर कार्यवाई की गई| इस मौके पर एसडीएम सुरेश अग्रवाल,तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, टी आई विद्याधर पांडे सहित पुलिस बल मौजूद रहा |