मंत्री के बेटे पर इंजेक्शन बेचने का आरोप
कोरोना के इस दौरा में प्रदेश भर में लगातार जीवन रक्षक माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखी गई | वही इस बीच कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे पर इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया हैं | विधायक शुक्ला ने कहा की तुलसी सिलावट के परिवार के लोग कोरोना के इस भीषण दौर में इंजेक्शन बेचने का कार्य कर रहे हैं |
विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि इंदौर के सभी श्मशान घाट में लाशें जल रही हैं | लेकिन प्रभारी मंत्री चूड़ी पहन कर घर में बैठे हुए हैं | जिन अस्पतालों के दौरे वे कर रहे हैं | उन्हें भी वे चालू नहीं करवा पाए | . शुक्ला ने कहा की प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट आम लोगों को इंजेक्शन मुहैया नहीं करा पा रहे | शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा की | तुलसी सिलावट के बेटे चिंटू सिलावट अपने घर से इंजेक्शन बेच रहे हैं | और ऐसी ही शिकायतें अन्य विधायकों और भाजपा नेताओं को लेकर भी मिल रही हैं | ये लोग घरो से महगे और आवश्यक इंजेक्शन ऊँचे दामों में बेच रहे |