होशंगाबाद को कोरोना मुक्त बनाने का दिलाया संकल्प
 Kamal Patel

लोगों को जागरूक करें, मेडिकल किट करें वितरित  

 

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये  होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की ब्लॉक व पंचायतवार  समीक्षा की | उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों को होशंगाबाद जिले को कोरोना से मुक्त कराने के लिए संकल्प दिलाया  ...

कृषि मंत्री कमल  पटेल ने होशंगाबाद जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्राम पंचायतवार कोरोना संक्रमण की स्थिति की

विस्तार से जानकारी ली |  उन्होंने अधिक संक्रमण वाली ग्राम पंचायतों के सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा की | पटेल ने निर्देशित किया

कि घर-घर सर्वे कर सर्दी ,जुकाम व बुखार के मरीजों को चिन्हित कर मेडिकल किट का वितरण कर तत्काल इलाज शुरू करवाएं |  उन्होंने कहा कि जनपद के मैदानी अमले द्वारा बाहर से आने वाले नागरिकों पर सघन निगरानी रखी जाए और उन्हें आवश्यक रूप से क्वॉरेंटाइन करें  | अधिक संक्रमण वाले गाँव में विशेष कैंप कर मेडिकल किट वितरित करें  |  कमल पटेल ने कहा कि 5 से अधिक कोरोना प्रकरण वाले गाँवों और

कस्बों में जिला व ब्लॉक स्तर की मेडिकल टीम के माध्यम से विशेष कैंप आयोजित कर डोर-टू-डोर सर्वे एवं मेडिकल किट का वितरण किया जाए |   ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सैनिटाईजेशन किया जाना भी सुनिश्चित करें |उन्होंने कहा ऐसे में जन-जागरूकता के साथ कड़ाई भी अत्यावश्यक