हर कीमत पर संक्रमण की चैन तोड़ेंगे
 Narottam Mishra

ब्लैक मार्केटिंग वालों के लिए रासुका

 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा  ने कहा कोरोना संक्रमण काल में  कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जा रही है | ऐसे लोगों के मकान दूकान भी जमींदोज किये जाएंगे  | 

मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कोरोना काल में ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के लिए रासुका की कार्रवाई की जा रही है| औरसिर्फ रासुका की नही बल्कि मकान,दुकान भी जमीदोज किए जाएंगे | राहुल गाँधी के ट्वीट पर उन्होंने कहा इतना बड़ा नेता तुकबंदी करेगा तो दुख  होगा |  ,न राहुल न कमलनाथ  कोई फील्ड मे नहीं जा रहे  | 

मिश्रा ने बताया   10 मई को 15.97 पॉजिविटी रेट हो चुकी है | अभी भी पॉजिविटी रेट घटाने की लगातार कोशिश हो रही है| .64.3 फीसदी लोग होम आईसोलेशन से स्वस्थ हुए हैं | किसी भी कीमत मे संक्रमण की चैन को तोड़ने का सरकार का प्रयास है |