कांग्रेस अध्यक्ष ने की नियमों की अनदेखी
कोरोना संक्रमण के इस दौर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भतीजे की शादी में नियमों का जमकर मजाक उड़ाया गया | शादी नेताजी के यहाँ थी सो सरकारी अधिकारी भी क्या करते आँखों पर पट्टी बांध कर बैठे रहे |
कोंडागांव में कोरोना संक्रमित केसेस लगातार बढ़ रहे हैं | कोंडागांव जिले की बात करें तो अब तक 2030 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है | जिनमें से 78 लोगों की मौत हो गई है | जिला प्रशासन ने 16 मई तक लॉकडाउन किया है | ऐसे में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के भतीजे गजेंद्र मरकाम की धूम धाम से शादी हुई | शादी में 50 लोगो की बजाये सैंकड़ों लोग शामिल हुए | तस्वीरों में देख सकते हो किस तरह से लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई गई | यह अपने आप में एक बड़ी लापरवाही है | विवाह समारोह में जिस तरीके से लोग एक दूसरे के कंधे से कंधे मिलाकर नाच रहे थे | जिस वक्त नेता जी के यहाँ शादी में कोरोना नियमों का मजाक उड़ाया जा रहा था तब वहां प्रशासन के भी कई अधिकारी मौजूद थे | लेकिन किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी जो कोरोना काल में नियमों का पालन करवा सके |