स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट की अभद्रता
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार के किस्से अक्सर सामने आते रहते है | अब खबर सिवनी से है जहाँ स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट ने महिलाओं के साथ अभद्रता की और इंग्जेक्शन लगाने के पैसे भी मांगे |
धूमा में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ फार्मासिस्ट कैलाश डेहरिया पर महिलाओं ने बदतमीजी करने और पैसे लेकर इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है | आरोप है फार्मासिस्ट ने ग्राम के कोटवार के साथ भी की गाली गलौज की | कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया है की फार्मासिस्ट द्वारा कुत्ते के काटे के इंजेक्शन लगाने पर 900 रूपये की डिमांड करता है | जब इस संबंध में कुछ महिलाएं धूमा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डॉक्टर
से अनुरोध किया तब जाकर कैलाश डेहरिया ने इंग्जेक्शन लगाया | कई महिलाओं ने फार्मासिस्ट के खिलाफ धूमा थाना पहुंचकर ज्ञापन देकर थाना प्रभारी के साथ प्रशासन से आग्रह किया है कि फार्मासिस्ट को धूमा से हटाया जाए | नहीं तो लोगों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा |