बागरी का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार
 Jugul Kishore Bagri

राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

 

रैगांव विधायक जुगुल किशोर बागरी को  राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई  | कोरोना संक्रमित बागरी का सोमवार को भपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया था  | कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही उनका अंतिम संस्कार किया गया  | 

जुगुल किशोर बागरी  को  उनके गृह ग्राम बसुधा में बड़े बेटे पुष्पराज बागरी ने दी मुखाग्नि  दी  | इस मौके पर  विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित एक दर्जन से ज्यादा विधायक उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे  | भाजपा के पूर्व मंत्री व रैगांव विधायक जुगुल किशोर बागरी का कोरोना प्रोटोकाल के तहत  अंतिम संस्कार किया गया  |   रैगांव विधानसभा से पांच बार के विधायक व क्षेत्र में कक्का नाम से मशहूर जुगुल किशोर को समर्थकों ने अपने अपने घरों से ही श्रद्धांजलि अर्पित की  | वहीं राज्य सरकार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी | इसके बाद पुलिस की टीम ने हर्ष फायर कर सशस्त्र सलामी दी |  फिर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें  अंतिम विदाई दी गई  | विधायक जुगुल किशोर बागरी के निधन के बाद बड़े बेटे ने भाजपा समर्थकों व क्षेत्र के लोगों से अपील की थी कहा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करें  | अंतिम संस्कार में केवल परिवार जन ही उपस्थित रहे  |