नगर निगम की टीम पर भी किया पथराव
सब्जी विक्रेताओं की भीड़ हटाने गई थी टीम
ग्रामीणों ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया | पुलिस और नगर निगम की टीम कोरोना गाइडलाइन के चलते सब्जी विक्रेताओं की भीड़ को हटाने गई थी | . जिसके विरोध में भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और पथराव शुरू कर दिया |
सिंगरौली जिले में ग्रामीणों और पुलिस वालों के बीच आये दिन झड़प की घटनाये सामने आ रही हैं | ऐसी ही एक और घटना सामने आई हैं | मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हिर्रवाह गांव का है | टोटल लॉकडाउन में कोरोना की गाईडलाईन का उलंघन करके ग्रामीण सब्जी बेच रहे थे | कुछ ग्रामीणों पर जब पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ सख्ती दिखानी शुरू की , तो ग्रामीणों ने नगर निगम की टीम के साथ पहुँची पुलिस और पुलिस के वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया | भारी संख्या में ग्रामीणों को पथराव करता देख पुलिस ने वहाँ से निकल गए |
ग्रामीणों का कहना हैं की पुलिस आरक्षक द्वारा एक महिला के साथ मारपीट की गई थी | जिससे गुस्सए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया था | इस पथराव में बूढ़े बच्चे बुजुर्ग महिला सभी शामिल थे और वे सब पुलिस व् नगर मिगम की गलत तरह से की जा रही कार्यवाही का विरोध कर रहे थे |
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल जाकर मामले कीजानकारी ली | और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है ,तो वही कोतवाली पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है |
इस घटना के बाद कांग्रेस के युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि घटना निंदनीय है | साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को जनता के साथ नरमी से पेश आना चाहिए | उन्होंने यह भी कहा कि दिनों पूर्व भाजपा के धरना प्रदर्शन पर प्रशासन ने कुछ कार्यवाही नहीं की | इसलिए ऐसी घटनाएं
उसकी प्रतिक्रिया हो सकती है | हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी चल रही है | . इस समय सभी को पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए |