प्रशासन का ध्यान नहीं संक्रमण का ख़तरा
सतना में कोविड केयर सेंटर के आसपास मेडिकल वेस्ट और पीपीई किट खुले में पड़े हैं | प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी ऐसे में कोरोना संक्रमण को और बढ़ा सकती है |
सतना के कोठी कोविड केयर सेंटर के बाहर खुले में पड़ी पीपीई किट व मेडिकल वेस्ट से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है | अस्पताल परिसर के अंदर ही अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है | अस्पताल के सफाई कर्मचारियों का कहना है अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गए है इस कारण न साफ सफाई हो ही है और न ही कोविड वार्ड साफ़ हो पा रहा है | अस्पताल प्रबंधन ने सफाई कर्मचारियों को मास्क तक उपलब्ध नहीं करवाए हैं |
ही हो रहा कोविड वार्ड में पोछा |