कोरोना से निजात पाने में पुलिस का एक सार्थक कदम
covid-19 Care Center

पुलिस का ऑक्सीजन युक्त 20 बेड का अस्पताल

 

सिंगरौली जिले के लिए अच्छी खबर है  एनसीएल अमलोरी के सीएसआर मद  से  पुलिस का 20 बेड का कोविड केयर सेंटर बना रहा है |  जिसके बनने से  पुलिस के साथ-साथ  सिंगरौली के लोगों को लाभ मिलेगा | 

इस कोरोना संकट से निजात पाने के लिए पुलिस ने भी एक और कदम बढ़ाया है |  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल सोनकर ने बताया कि कोतवाली के पीछे पुराना अजाक थाने को पुलिस अस्पताल बनाने को मूर्तरूप दिया जा रहा है | फिलहाल 20 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है  | जहां अगले सप्ताह तक कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा |