शराब तस्कर जंगल के रास्ते हुए फरार
सतना पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले अड्डे पर छापा मारा तो शाराब बनाने वाले शराब तस्कर जंगल के रास्ते फरार हो गए | जंगल में चालीस भट्टियों पर जहरीली शराब बनाई जा रही थी |
जहरीली शराब बनाने के मामले में कुख्यात परसमनिया पठार के खोखर्रा गांव में नदी किनारे 40 भट्ठियां सुलग रही थी | शराब बनाने के लिए प्लास्टिक और टीन के डब्बे मे महुआ को सड़ाने के लिए जमीन मे गाड़कर रखा गया था | उचेहरा पुलिस ने जहरीली शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारा | पुलिस को आता देख आरोपी जंगल की तरफ भाग निकले | पुलिस ने 40 से ज्यादा भट्ठियां तोड़ी और 12 क्विंटल से ज्यादा महुआ लाहन नष्ट किया | ये कार्यवाही नदी किनारे लगभग 1 किलोमीटर के एरिया में की गई | लगभग 80 प्लस्टिक के डब्बे एवं 50 से अधिक टीन के डब्बे जगह जगह जमीन में गाड़कर रखे गए थे | मौके से कोई आरोपी पकड़ा नही जा सका |