पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिए 15 वेंटिलेटर
 Kamal Nath Ventilator

हर विधानसभा में पहुंचेंगे वेंटिलेटर

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  छिन्दवाड़ा में 15 वेंटिलेटर प्रदान किये  | कोरोना महामारी को देखते हुए वेंटिलेटर हर विधानसभा में विधायक के जरिये  sdm को  दिए गए |  कमलनाथ इस समय छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की व्यवस्था करने में लगे हैं  | 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से छिन्दवाड़ा  को 15 वेंटिलेटर मिले हैं  | इन्हें  छिंदवाड़ा के हर विधानसभा क्षेत्र को दिया जा रहा है ताकि कोरोना काल में गंभीर मरीजों को बचे ज सके  |  परासिया के अस्पतालों में वेंटिलेटर न होने के कारण कई बार मरीजों की मौत हो  चुकी है | इन्ही कारणों से विधायक सोहन बाल्मीकि ने 3 वेंटिलेटर परासिया कोविड सेंटर में sdm को बुलाकर प्रदान  किये |  जिससे मरीजों की जान  बचाई जा सके  | 

सीएचसी दमुआ को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ द्वारा सिलिंडर और वेंटिलेटर की सौगात  दी गई  | क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे  |  इस मौके पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे आदर्श नेताद्वय ने स्वयं के खर्च से आज जिले की जनता के लिए लगभग डेढ़ सौ ऑक्सीजन सिलिंडर और 15 जीवनरक्षक यंत्र वेंटिलेटर भेजे  | इनमे से जुन्नाारदेव विधानसभा के लिए दो वेंटिलेटर और 25 जम्बो सिलिंडर मिले है  |  जिनका वितरण दमुआ तामिया और जुन्नाारदेव बीएमसी में किया जा रहा है  |