बिजली गिरने से एक लड़की की मौत
सिंगरौली में भी बारिश के साथ ओले गिरे | पंचायत सरई आमहवाडांड़ बसोर बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से एक लड़की ही मौत हो गई और एक बच्ची घायल हो गई |
पिछले कुछ दिन से मध्यप्रदेश के अलग अलग इलाकों में बारिश हो रही है | सिंगरौली में भी बारिश के साथ ओला वृष्टि भी हुई | आमहवाडांड़ बसोर बस्ती में घर से थोड़ी दूर पर महुआ के पेड़ के नीचे दो बहने बैठी थी | उसी वक्त आकाशीय बिजली इन दोनों पर गिरी | बिजली गिरने से 16 वर्षीय मायावती की मौत हो गई | बिजली गिरने से उसकी बहन घायल हो गई | इस घटना के बाद परिजनों
द्वारा तत्काल ही सरई पुलिस को सूचना दी | समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर आपने वाहन
से घायल बच्ची को उपचार के लिए सरई अस्पताल लाया गया जिसकी हालत अब बेहतर है |