कोरोना महामारी से बचाव के लिए पहल
जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने प्रशासन से मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभियान शुरू किया है | जिसके तहत घर घर जा कर कोरोना किट का वितरण किया जा रहा है |
सिंगरौली जिले में स्थापित जयप्रकाश पावर वेंचर्स अमिलिया कोल माइंस बरगवां मझौली ने जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना किट का वितरण शुरू किया है | जो व्यक्तियों घर में हैं उनके बचाव के लिए मेडिसिन ,मास्क ,सेनेटाइजर। ऑक्सीमीटर , डिजिटल थर्मामीटर सहित अन्य सामग्री वितरित की जा रही है | . जिससे कोविड से पीड़ित व्यक्ति घर पर रहे और उनका कोरोना महामारी से बचाव हो सके | जेपी अमिलिया कोल माइंस द्वारा कंपनी से लगे 8 गांवों में इस तरह की किट का वितरित किया जा रहा है | जेपी पावर वेंचर अमिलिया कोलमाइंस बरगवां मझौली के जनसंपर्क अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यह कंपनी मझौली के आसपास के गांवों में विकास के प्रति संकल्पित है | इस विषम परिस्थिति में भी कम्पनी लोगों के साथ है | कम्पनी अपने सीएसआर मद के तहत आसपास के लोगों को शादी ब्याह मनोरंजन और विभिन्न तरह के खेलों में भी सहयोग करती है |