घर घर जा कर कोरोना किट का वितरण
 Corona Kit Distribution

कोरोना महामारी से बचाव के लिए पहल

 

जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने प्रशासन  से  मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभियान शुरू किया है | जिसके तहत घर घर जा कर कोरोना किट का वितरण किया जा रहा है |   

सिंगरौली जिले में स्थापित जयप्रकाश पावर वेंचर्स अमिलिया  कोल माइंस बरगवां मझौली ने जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना किट का वितरण शुरू किया है  |  जो  व्यक्तियों  घर में हैं  उनके  बचाव के लिए मेडिसिन ,मास्क  ,सेनेटाइजर।  ऑक्सीमीटर  , डिजिटल थर्मामीटर सहित अन्य सामग्री वितरित की जा रही है | . जिससे कोविड से पीड़ित व्यक्ति घर पर  रहे और  उनका कोरोना महामारी से बचाव हो सके  | जेपी अमिलिया कोल माइंस द्वारा  कंपनी से लगे 8 गांवों में  इस तरह की  किट  का वितरित किया जा रहा है |  जेपी पावर वेंचर अमिलिया कोलमाइंस बरगवां मझौली के जनसंपर्क अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने  बताया कि यह कंपनी मझौली के आसपास के गांवों में विकास के प्रति संकल्पित है  | इस विषम परिस्थिति में भी कम्पनी लोगों के साथ है | कम्पनी अपने सीएसआर मद के तहत आसपास के लोगों को शादी ब्याह  मनोरंजन  और विभिन्न तरह के खेलों में भी  सहयोग करती है  |