कोरोना की दूसरी लहर चाइना का वायरल वार
 Kailash Vijayvargiya

मोदी की लोकप्रियता कम करने की चीनी साजिश

 

भाजपा  महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा  भारत में कोरोना की दूसरी लहर चाइना का वायरल वार  है | . कोरोना की दूसरी लहर पीएम मोदी की लोकप्रियता को कम करने की चीन की साज़िश है | 

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय  ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. | उन्होंने कहा कि यह लहर आई है या भेजी गई

है, यह सोचने वाली बात है | हमें लगता है कि यह चाइना का वायरल वार है  | क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर को देखा गया है. | भारत के आसपास के किसी भी देश में इस लहर का असर नहीं है |  पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान किसी भी देश में दूसरी लहर का असर दिखाई

नहीं दिया. |  पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता खत्म करने के लिए यह साजिश की गई है. | कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विश्व में भारत ने ही चीन को चुनौती दी है. |