स्मैक के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा
 Kill smack

"किल कोरोना - किल स्मैक" मुहिम की शुरुआत

 

पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते शिवपुरी स्मैक के नशे का नया गढ़ बन गया है |   शिवपुरी को स्मैक के नशे से बचने के लिए  बजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मोर्चा खोल दिया है |  विधायक ने इस मसले पर सभी अधिकारीयों से बात की है और नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने को कहा है |  उन्होंने किल कोरोना की तर्ज पर किल स्मैक मुहीम शुरू की है | 

बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल से कहा शिवपुरी में स्मैक  का कारोबार चरम पर

है | निचली बस्तियां | . मध्यम वर्गीय परिवार के युवा इस नशे की लत आदि होकर अपराध जगत में जाने से संकोच नहीं कर रहे हैं|  पिछले कुछ दिनों से शिवपुरी में अपराध के बढ़ते ग्राफ के पीछे नशा हावी रहा है | शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में स्मेक का कारोबार चरम पर है |  लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी बड़ी कड़ी को तोड़ने में कामयाब नही हो पाई है  | 

शिवपुरी जिले  में स्मैक  का कारोबार चरम पर है |   स्मैक के नशे ने कई लोगो की  ज़िंदगियों निगल  ली हैं | स्मैक का नशा करने वाले कई घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं | इसके बाद पुलिस का सोते रहना यह जाहिर करता है कि नशे के कारोबारी या तो ऊँची पहुँच रखते हैं   या उनकी पुलिस से मिलीभगत है

|  ऐसे में कोलारस विधायक ने स्मैक का कारोबार और नशा करने  वालों  के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है जिसमें मीडिया जगत के वे चेहरे भी शामिल रहे  जो सदैव सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन के सामने  स्मैक  के खिलाफ मोर्चा खोलते रहते हैं |