तहसीलदार के स्टे के बाद भी हो रहा अतिक्रमण
सरकारी जमीं पर अतिक्रमण का मामला सामने आया हैं | शमशान घाट और तालाब तक जाने वाले मुख्यमार्ग पर एक दम्पति द्वारा अतिक्रमण कर भवन बनाया जा रहा हैं |
सिंगरौली जिले के बरगवां के पास कनई ग्राम पंचायत में बरगवां से बैढ़न जाने वाली रोड पर मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर निर्मला मिश्रा पति दिनेश मिश्रा पर अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण का आरोप लगा हैं | कहा जा रहा हैं , की उस जमीन को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच पवन प्रजापति ने 1 साल पहले देवसर तहसीलदार से स्टे लिया था | स्टे के बावजूद अतिक्रमण कर भवन निर्माण कराया जा रहा है | ग्राम पंचायत के सरपंच
पवन प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा गया कि जहां पर अवैध अतिक्रमण कर भवन निर्माण कराया जा रहा है | वहा श्मशान घाट जाने का मुख्य मार्ग है साथ ही पास में तालाब है | जहां गांव के मवेशी पानी पीने जाया करते हैं सरपंच ने बताया कि कई बार पुलिस भी आ कर अतिक्रमण कारी को भवन निर्माण से रोक चुकी है | लेकिन पुलिस के वहां से निकलते ही काम शुरू हो जाता है | . भवन निर्माण हो जाने से श्मसान घाट और तालाब पर जाने का कोई मार्ग नहीं बचेगा | ग्राम पंचायत के सरपंच ने शीघ्र ही इस अवैध अतिक्रमण को जिले के अधिकारियों से हटाये जाए जाने की मांग की |