इंदौर आएंगे साऊथ अफ्रीका के निवेशक
मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जा रही दक्षिण अफ्रीका यात्रा के दौरान निवेशक मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्र में निवेश करने में गहरी रूचि दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और प्रदेश का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल भी है। अपनी मुलाकातों में मुख्यमंत्री दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपतियों और निवेशकों को अक्टूबर में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्यौता भी दे रहे हैं।अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रीटोरिया में भारत के उच्चायुक्त श्री वीरेन्द्र गुप्ता से जोहान्सबर्ग में सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका के निवेशकों के लिये मध्यप्रदेश में उपलब्ध अवसरों पर श्री गुप्ता से विस्तार से चर्चा की। मुलाकात के दौरान जोहान्सबर्ग में काउंसुल जनरल ऑफ इंडिया श्री रणधीर जायसवाल और उप उच्चायुक्त श्री टी.आर. स्ट्राँग चेन्गसन भी उपस्थित थे।मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने साउथ अफ्रीका के प्रमुख दो निवेशक के साथ अलग-अलग मुलाकात की। इनमें जे एण्ड जे ग्रुप तथा एमएसए ग्रुप शामिल हैं। जे एण्ड जे ग्रुप के निवेशकों के साथ मुख्यमंत्री की अनेक सेक्टर में तथा एमएसए ग्रुप के साथ चर्चा में माइनिंग सेक्टर में निवेश के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने जे एण्ड जे ग्रुप के एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जयेन्द्र नायडू के साथ खाद्य प्र-संस्करण, पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट ग्रिड, परिवहन और अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों में परस्पर सहयोग पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने श्री नायडू को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण दिया।एमएसए ग्रुप के श्री कीथ स्कॉट और श्री राबर्ट एप्पलबॉम ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान मध्यप्रदेश में खनिजों के अन्वेषण और उत्खनन क्षेत्र में सहयोग की रूचि दिखाई। एमएसए ग्रुप माइनिंग कन्सलटेंसी के क्षेत्र में एक अग्रणी समूह है। श्री एप्पलबॉम ने मध्यप्रदेश में पर्यटन, विशेषकर वन्य-प्राणी प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई।