पुलिस ने युवक को बेरहमी से मारा
राजा राम की नगरी ओरछा में पुलिस का बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया | जहाँ बेवजह पुलिस ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की और बिना किसी कसूर के उसे घंटों हवालात में रखा |
ओरछा में बेतवा नदी के किनारे बने कंचन घाट पर पुलिस ने बर्बरता की नई इबारत लिख दी | जहां एक परिवार अपनी बच्ची का मुंडन करवाने के लिए आया हुआ था | वही सेन समाज का युवक बच्चे का मुंडन कर रहा था तभी वहां मौजूद पुलिस वालों ने मुंडन कर रहे युवक की डंडों से बेदर्दी से पिटाई की और 5 घंटे थाने में बैठा के रखा और फिर पुलिस स्टेशन में भी उसकी बर्बरता से पिटाई की गई | कोरोना कर्फ्यू के चलते जहां लोगों की रोजी रोटी बंद हो गई है और दो वक्त की रोटी के लिए लोग मारे मारे घूम रहे हैं | वहां पर पुलिस का यह बर्बर चेहरा यह बताने के लिए पर्याप्त है कि हमारी पुलिस कितनी संवेदनहीन हो चुकी है और एक सामान्य व्यक्ति और अपराधी क्र बीच का अंतर भी पुलिस को समझ नहीं आता है |