सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैस की नई पेशकस
 Vaccination

जहाँ सौ फीसदी वैक्सीनेशन वहां होगा ज्यादा विकास

 

बीजेपी विधायक रामलल्लू वैस ने एक नई पेशकस की है |  उनका कहना है उनकी विधानसभा के जिन इलाकों में  कोरोना के लिए शात प्रतिशत वैक्सीनेशन होगा |  वहीँ  वे विकास के लिए विधायक निधि देंगे  |

सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लल्लू  वैस ने कहा जिस पंचायत व नगर निगम के वार्ड मे निवासरत व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सिनेशन होता है ऐसे  क्षेत्र व  पंचायत एवं नगर निगम वार्डों को विकास कार्य के लिए विधायक निधी दी जाएगी | विधायक रामलल्लू बैस ने कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र

अंतर्गत कोविड-19 से बचाव हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है  ...इसमें सब को बढ़चढ़ के भाग लेना चाहिए  | कोविड-19 की तीसरी लहर आने से पहले हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन होने से संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है इसलिए सभी लोग वैक्सीन का डोज लें   |